Hemoptysis

Hemoptysis एक मेडिकल कंडीशन होती है जिसके अन्दर खांसी के साथ खून या खून्युक्त बलगम आता है ये जो उलटी में खून आता उससे बिलकुल अलग होता है ये कई बीमारियों का संकेत देता है जिनमे से कुछ गंभीर हो सकती है

Hemoptysis

Table of Contents

खांसी में खून (Hemoptysis)आने का Top 10 कारण

Tuberculosis: खांसी में खून आने का ये एक प्रमुख कारण हो सकता है इस कंडीशन में खांसी के साथ खून, बुखार और रात को पसीने की समस्या हो सकती है

Bronchitis: इस वाली कंडीशन में सांस की नलियों में सुजन आ जाती जो खून के साथ खांसी का मुख्य कारण बन सकती है

Pneumonia: निमोनिया में फेफड़ो के अन्दर इन्फेक्शन हो जाता है जिससे कभी कभी बलगम के साथ खून आ सकता है

Chronic Condition

Chronic Obstructive Pulmonary Disease (COPD) : इसके अन्दर Chronic Bronchitis और Emphysema आते है जो सांस की नलियों को नुकसान पहुचाते और खून लाने का कारन बनते है

Asthma:-गंभीर अस्थमा अटैक में सांस की नलियों में खून आ सकता है

Tumors

Lung Cancer:-फेफड़ो के अन्दर कैंसर का होने खांसी में खून का कारण बन सकता है

Benign Tumors:-फेफड़ो के अन्दर non-cancerous growth भी खून का कारण बन सकती है

\Vascular issues

Pulmonary Embolism:-ये एक कंडीशन होती है जिसके अन्दर फेफड़ो में खून का थक्का खांसी के साथ खून ला सकता है

Pulmonary hypertension:-इस कंडीशन में क्या होता है की फेफड़ो की धमनियों में हाई ब्लड प्रेशर भी खून का कारण बन सकता है

चोट:-

फेफड़ो या सांस की नलियोंकी चोटे जैसे दुर्घटनाओ या चिकित्सा प्रकिर्याओ से भी ऐसा हो सकता है

Other reasons

  • Autoimmune disorder
  • Anticoagulants

Symptoms

खून की उपस्थिति:-

खून चमकदार लाल गुलाबी या बलगम के साथ मिक्स हो सकता है कभी कभी खून की धारिया भी हो सकती हैं

सम्बंधित लक्षण:-

लगातार खांसी, छाती में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार, वजन का कम होना,और थकावट

निदान:-मेडिकल हिस्ट्री

संभावित कारणों की पहचान के लिए पूरी तरह से मेडिकल हिस्ट्री लेना जैसे धुम्रपान, T.B. का संपर्क या पिछली बीमारियाँ

शारीरिक परिक्षण:-इसके अन्दर डॉक्टर फेफड़ो की आवाज़ और दर्द का निरिक्षण करते हैं

Diagnostic Test-

Chest x-ray:-फेफड़ो की प्रॉब्लम की पहचान के लिए प्रारंभिक इमेजिंग

CT-Scan:-Detailed cross sectional imaging जो tumor या pulmonary embolism की पहचान करने में मदद करती है

Bronchoscopy:- सीधे स्वास नलियों को देखने और नमूने लेने की प्रकिर्या होती है

Blood test:-समग्र स्वास्थ्यऔर संक्रमण या थक्के की समस्याओ की पहचान के लिए

उपचार और प्रबंधन:-

आधार भूत कारणों का समाधान:- इसका उपचार कारण पे निर्भर करता है जैसे इन्फेक्शन के लिए एंटीबायोटिक्स, tumors के लिए सर्जरी या थक्के की समस्याओ के लिए दवाई

जीवन शैली में बदलाव:-

  • धुम्रपान को छोड़ना
  • उत्तेज़क तत्वों से बचना
  • Chronic situation के लिए डॉक्टर की सलाह
  • Follow up देखभाल

रोकथाम

  • टीकाकरण
  • उत्तेज़क तत्वों से बचना
  • श्वास स्वस्थ्य बनाये रखना

स्वास्थ्य सुझाव:-नियमित जांच और विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों के लिए

Leave a Comment